Home उत्तर प्रदेश सीएए ओर रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने...

सीएए ओर रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही

27
0

झांसी। देश में सीएए लागू होने की घोषणा होते ही और रमजान का पावन पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। लगातार फूट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा साथ ही शोशल मीडिया पर एक्टिव होकर पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही करने की तैयारी में है।एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की सीएए लागू होने की घोषणा हो गई साथ ही रमजान का महीना भी शुरू हो गया है। इसको देखते हुए संवेदनशील अति संवेदन शील इलाकों में एहतियात बरती जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगातार नवाबाद, कोतवाली सहित सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे। साथ ही पुलिस शोशल मीडिया पर भी एक्टिव है। शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही किसी ने भी अफवाह फैलाई तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। देर रात पुलिस ने एसपी सिटी, सीओ सिटी के नेतृव में पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here