झांसी। यूपी के सुल्तानपुर में हुई सराफा कारोबारी के यहां हुई डकैती कांड की घटना का चार मिनट चार सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। डकैती कांड की घटना के बाद यूपी पुलिस एलर्ट हो गई। जनपद झांसी में एसएसपी के निर्देशन में सभी थाना प्रभारी सराफा कारोबारियों के साथ समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दे रहे है। गुरुवार को रक्सा थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह ने सराफा कारोबारियों के साथ समीक्षा कर सुल्तानपुर में हुई सर्राफा कारोबारी जैसी डकैती कांड की घटना की पुनरावर्ती न हो इसके लिए उन्हें सतर्क और सुरक्षित रहने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही बाजारों में सीसीटीवी कैमरा, सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा पुलिस विभाग निगरानी बढ़ाने पर मंथन किया। थाना प्रभारी ने सभी सर्राफा कारीबारियो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






