झांसी। नई बस्ती क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य को अवैध निर्माण कार्य बता कर रोकने की मांग पर पहुंचा पुलिस प्रशासन के अमले ने जांच पड़ताल करने के बाद निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक आशिक चौराहा नई बस्ती निवासी अमन मिश्रा ने जिलाधिकारी और एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया की उसके पड़ोस में रहने वाले लोग अवैध तरीके से दबंगई के बल पर निर्माण कार्य कर रहे है, इस दोरान उन्होंने वर्षो से बंद पड़ी दीवाल को तोड़ दिया और उसके हिस्से में कब्जा करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया। शिकायत पर एसीएम, नायब तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल कर निर्णय न होने तक निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






