झांसी। जिला जज सहित पुलिस प्रशासन ने जिला कारागार पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को शासन के निर्देशानुसार बंदियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गुरुवार को जिला मुख्य न्यायधीश ओर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह जिला कारागार पहुंचे। जहां उन्होंने बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता परखी, बैरिकों का निरीक्षण किया। जेल प्रशासन से वार्ता की। साथ ही उन्होंने बंदियों को शासन के निर्देशानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने ओर शासन के निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






