Home उत्तर प्रदेश पीएनबी,आरसीएनके,आरपीएफ,कॉमर्शियल की टीमें मीनेश क्रिकेट लीग में जीती

पीएनबी,आरसीएनके,आरपीएफ,कॉमर्शियल की टीमें मीनेश क्रिकेट लीग में जीती

16
0

झांसी। सीनियर इंस्टीट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के दूसरे दिन 4 मैच खेले गए।जिसमें पीएनबी, आरसीएनके,आरपीएफ और कॉमर्शियल ने जीत दर्ज की।पहला मैच पीएनबी इलेवन और लोको रनिंग सोल्जर के बीच खेला गया। जिसमें लोको रनिंग सोल्जर की टीम ने पहले खेलते हुए 11.3 ओवर में ऑल आउट होके 79 रन बनाए। शुभम राठौर ने 21 रनों का योगदान दिया। पीएनबी इलेवन की ओर से हरीश चंद ने 3 विकेट लिए।जवाब में पीएनबी इलेवन की टीम ने 13.2 ओवर में 6 विकेट गंवा के लक्ष्य हासिल कर लिया।मैच के प्लेयर ऑफ द मैच हरीश चंद बने।दूसरा मैच स्टोर इलेवन और आरसीएनके टीम के बीच खेला गया।जिसमें स्टोर इलेवन ने पहले खेलते हुए 10.2 ओवर में 62 रन बनाए और ऑल आउट हो गई।प्रदीप ने सर्वाधिक 26 रनों का योगदान दिया। आरसीएनके टीम की तरफ से प्रमोद कुमार ने 3 विकेट लिए। जवाब में आरसीएनके टीम ने यह लक्ष्य 10 ओवर में हासिल कर लिया। राजेंद्र ने 29 रनों का योगदान दिया। मैच के प्लेयर ऑफ द मैच प्रमोद कुमार रहे। तीसरा मैच आरपीएफ रॉयल और टीआरएस टाइगर के बीच खेला गया जिसमें आरपीएफ रॉयल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 120 रन बनाए। जिसमें विजय ने 34 रनों का योगदान दिया। जवाब में टीआरएस टाइगर की टीम 114 रन ही बना सकी और ये मुकाबला 6 रन से हार गई। टीआरएस टाइगर के तरफ से सुधांशु ने 33 रन बनाए। विजय मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ।चौथा मैच कमर्शियल सुपर किंग्स एवं सीएंडडब्लू के बीच खेला गया।जिसमें कमर्शियल सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 147 रन बनाए। जिसमें शहदाब हुसैन ने 54 रनों की पारी खेली। सीएंडडब्लू की ओर से सुरेन्द्र रजक ने 3 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी सीएंडडब्लू की टीम 133 रन ही बना सकी। कमर्शियल सुपर किंग्स ने ये मुकाबला 14 रन से जीता। ट्विंकल सोलंकी ने 38 रनों का योगदान दिया। कार्तिकेय कुशवाह ने 2विकेट लिए उन्हें मैच के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।सभी मैचों के एम्पायर जितेंद्र मीना और दीपक मीना रहे। स्कोरर हंसराज एवं कॉमेंटेटर जलधारी, मनोज रहे। इस अवसर पर आयोजन के सदस्य योगेश मीना,रतन,भगत,राजू, रूपसिंह,केदार, मौजूद रहे।अंत में रामराज मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here