झांसी। पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय, झाँसी के अधीन डिजीटल बैंकिंग यूनिट, बीएसएनएल एक्सचेंज बिल्डिंग जीवन शाह तिराहा, ग्वालियर रोड, झांसी के समर्पण समारोह का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। विदित हो कि सम्पूर्ण भारत में कुल 75 डिजीटल बैंकिंग यूनिट में से पंजाब नैशनल बैंक झाँसी मंडल को भी ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है। समारोह में डॉ. वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, भारत सरकार विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे, प्रधान कार्यालय से बैंक के कार्यकारी निदेशक कल्याण कुमार एवं अंचल प्रबंधक, आगरा गणपत लाल जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। समारोह में पंजाब नैशनल बैंक, झाँसी के मंडल प्रमुख राजेश कुमार जैन, समस्त मुख्य प्रबंधक गण और शाखा प्रभारी डिजीटल बैंकिंग यूनिट एवं समस्त स्टाफ की सहभागिता रहेगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






