झांसी। पचौरी पाइप एण्ड मशीनरी स्टोर द्वारा एक प्लंबरों की कार्यशाला का आयोजन स्टेशन रोड स्थित एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई । जिसमें सेनटिनी लो पाईप कंपनी के एरिया मैनेजर अमित यादव व सेल्स एगक्यिूटिव मनीष वासुदेव ने कंपनी के द्वारा निकाले गये पाईप के प्रोडक्ट की विशेषता एवं गुणवत्ता की विस्तृत जानकारी प्लंबरों को दी गई एवं झांसी के लगभग 100 प्लंबरों का उपहार देकर कंपनी की ओर से सम्मानित किया गया वही पचौरी पाइप एण्ड मशीनरी स्टोर के संचालक शिवम पचौरी द्वारा सेनटिनी लो पाइप कंपनी के एरिया मैनेजर अमित यादव व मनीष वासुदेव का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर एच.आर. सेल्स हर्षित जैन, अरूण पचौरी (पचौरी बोरबेल्स), इन्द्रपाल सिंह , कैलाश कुशवाहा, राजू साहू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






