Home उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम स्टेट सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप...

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम स्टेट सीनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का समापन

17
0

झांसी।स्टेट सीनियर बैडमिन्टनस्व. डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्मृति यू. पी.चैम्पियनशिप 2023 का समापन उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन एसोसियेशन लखनऊ के सेक्रेटरी सुधर्मा सिंह के मुख्य आतिथ्य व उत्तर प्रदेश टेक्नीकल कमेटी के प्रभारी रविन्द्र चौहान की उपस्थिति में किया गया। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न वर्गों में विजेताओं एवं उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये गये।प्रतियोगिता के अंतिम दिन मैंस सिंगल्स के फाइनल में सिद्धार्थ मिश्रा लखनऊ ने अंश विशाल गुप्ता प्रयागराज को पराजित किया। महिला सिंगल्स में आराध्या कुशवाहा अलीगढ़ को काजल पवार हापुड़ ने शिकस्त देकर जीत हासिल की। मेंस डबल्स में बाल केसरी यादव गोरखपुर , पीयूष कुमार आगरा को हिमांशु मित्तल गाजियाबाद व शुभम शर्मा गाजियाबाद की जोड़ी ने पराजित किया।महिला डबल्स के मुकाबले में समृद्धि सिंह व सोनाली सिंह(यूपीबीए) की जोड़ी ने माही नरेश गाजियाबाद व शैलजा शुक्ला मेरठ को पराजित किया। इसी प्रकार मिश्रित डबल्स के मुकाबले में बाल केसरी यादव गोरखपुर व शिवांगी सिंह बस्ती की जोड़ी ने आयुष अग्रवाल आगरा व माही नरेश गाजियाबाद को शिकस्त दी। समापन समारोह में विनायक अग्रवाल, भावना नैन, पंकज मल्होत्रा, राजीव सेंगर,संजीव सरावगी, अश्विनी शुक्ला, विनोद अग्रवाल , संजय खरेएडवोकेट, पवन जैन, रितेश त्रिपाठी, राकेश राय, कमर खान सहित डीपीएस का स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन अमलेन्द्र नाथ चौधरी एवं आभार सेक्रेटरी, डी.वी.ए.कमल मल्होत्रा ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here