Home उत्तर प्रदेश कब्जा मुक्त भूमि पर कार्य योजना बनाते हुए करें वृक्षारोपण

कब्जा मुक्त भूमि पर कार्य योजना बनाते हुए करें वृक्षारोपण

30
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त अधिकारी अपने विभागीय वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति के लिए रणनीति बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए गड्ढा खुदान का कार्य तीव्र गति के साथ 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाए ताकि जनपद को प्राप्त लक्ष्य को पूरा किया जा10 सके। उन्होंने कहा की विभाग द्वारा गड्ढा खुदान की रैंडमली जांच की जाएगी और गलत सूचना पाए जाने पर संबंधित विभाग पर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। बैठक का संचालन करते हुये प्रभागीय वनाधिकारी, एम०पी० गौतम ने अवगत कराया कि शासन द्वारा वन विभाग को 52.97 लाख पौध रोपण तथा अन्य विभाग को 45.66 लाख कुल 98.63 लाख पौध रोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों को जिला वृक्षारोपण समिति के माध्यम से लक्ष्य आबंटित किये गये थे,उसके सापेक्ष समस्त विभागों द्वारा कार्ययोजना शतप्रतिशत तैयार कर उपलब्ध करा दी गयी है मात्र रेलवे विभाग द्वारा ही कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रभागीय वनाधिकारी जल्द ही रेलवे विभाग से सम्पर्क कर कार्ययोजना प्राप्त कर लें जिससे गडढ़ा खुदना की कार्यवाही शीघ्र ही प्रारम्भ कि जा सके। विकास भवन सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, जिला गंगा समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वन विभाग एवं अन्य विभागों को आबंटित किये गये वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष उनके द्वारा गडढ़ा खुदान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है, कतिपय विभागों द्वारा अभी गडढ़ा खुदान कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा अभी गडढ़ा खुदान प्रारम्भ नहीं किया है शीघ्र ही प्रारम्भ कर उसकी सूचना प्रभागीय वन अधिकारी, झांसी को उपलब्ध करा दें जिससे रैण्डम सैम्पलिंग के आधार पर चैक किया जा सके कि गडढ़ा ख़ुदान कार्य मानक के अनुरूप किया जा रहा है। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने अवगत कराया कि वन विभाग में कुल 35 विभागीय पौधशाला है, जिसकी सूचना सम्बन्धित विभागों को दे दी गयी है एवं पौधशालाओं में प्रजातिवार उपलब्ध पौधों का विवरण भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे कि निर्धारित प्रारूप में उनके द्वारा उल्लेख किया जा सके कि उनको प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष रोपण के समय किन-किन प्रजातियों की कितनी पौध की आवश्यकता है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रभागीय वनाधिकारी, ग्राम पंचायतवार / शहरी क्षेत्रों की नर्सरी मैपिंग तैयार करा लें ताकि अन्य विभागों को रोपण स्थल के पास वाली पौधशाला से पौध उपलब्ध करायी जा सके। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा अभिनव प्रयोग करते हुए निर्देश दिये गये कि प्रभागीय वनाधिकारी जिले स्तर पर वृक्षारोपण बुकलेट तैयार करा लें, जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि जनपद झांसी में इस वर्ष कितनी भूमि पर एवं किन-किन स्थलों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून के बाद पुनः की जायेगी वृक्षारोपण की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सभी विभाग गड्ढा खुदान की नई सूचना लेकर उपस्थित होंगे। इस मौके पर सीडीओ जुनेद अहमद, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी एस के वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राहुल शर्मा, डीसी मनरेगा राम अवतार सिंह सहित लघु सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here