झांसी। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गई। चिन्हित किए गए महानगर के प्रमुख चौराहों पर अब टी एस आई तैनात होंगे। साथ ही चौराहों को पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सौ मीटर की परिधि में खड़े होने वाले अवैध पार्किंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और लगातार जारी है। यातायात क्षेत्राधिकारी अवनीश कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया की महानगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। जिले को एक दर्जन नए टीएस आई और एक टी आई मिलने वाला है। अभी छह टी एस आई मिले है। हर प्रमुख चौराहे पर दो दो टी एस आई नियुक्त होंगे, साथ ही जीवन शाह, इलाईट, चित्रा, बस स्टेंड, जेल चौराहा, खंडेराव गेट, सिंधी तिराहा को चिन्हित किया गया है, जहां सबसे ज्यादा जाम लगता है। आम जन को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इन सभी स्थानों पर एक एक टी एस आई यातायात पुलिस कर्मियों के साथ नियुक्त किया जाएगा। साथ ही प्रमुख चौराहों से सौ मीटर की परिधि में कोई भी वाहन सड़क किनारे खड़ा हुआ या अवैध पार्किंग हुई तो वाहन के खिलाफ कार्यवाही होगी। इसके अलावा सुबह शाम स्कूल ऑफिस टाइम पर आने जाने अलग से आदेश दिए गए है की संबंधित थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और एक टी एस आई ड्यूटी पर तैनात रहेंगे जो अपने अपने क्षेत्रों से निकलने वाले वाहनों की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। उन्होंने बताया की अभी छ टी एस आई मिले है, अगले हफ्ते तक छ टी एस आई और मुख्यालय से आ जायेंगे जिससे यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में काफी आसानी होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






