Home उत्तर प्रदेश हंसारी में एक तरफ डल रही पाइप लाइन, दूसरी तरफ फसी इलेक्ट्रिक...

हंसारी में एक तरफ डल रही पाइप लाइन, दूसरी तरफ फसी इलेक्ट्रिक बस, लगा जाम

22
0

झांसी। झांसी बबीना रोड पर इलेक्ट्रिक बस और दूसरी तरफ जल निगम की टूटी पाइप लाइन डलने के कारण दोनो तरफ से लंबा जाम लग गया है। शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल निगम द्वारा टूटी हुई पाइप लाइन को हटाकर नई बिछाई जा रही है। यह पाइप लाइन सड़क किनारे खुदाई करके डाली जा रही है। हंसारी में अभी इसका कार्य चल रहा है। जिसके चलते वनवे हो गया। दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन हो रहा है। जिससे आज एक इलेक्ट्रिक बस फस गई। इलेक्ट्रिक बस के फसने से दोनो लंबा जाम लग गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खिलवाने का प्रयास कर रही है। लेकिन यहां बस डिपो होने से प्रतिदिन इस जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here