Home उत्तर प्रदेश पी ई टी परीक्षा डीआईजी, एसएसपी ने देर रात सड़कों रेलवे स्टेशन...

पी ई टी परीक्षा डीआईजी, एसएसपी ने देर रात सड़कों रेलवे स्टेशन बस स्टेंड पर लिया सुरक्षा का जायजा

22
0

झांसी। पी ई टी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीआईजी एसएसपी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे, साथ ही रेलवे स्टेशन बस स्टेंड पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। रविवार को शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ थाना नवाबाद तथा थाना सीपरी बाजार क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त की गयी। पैदल गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर उपस्थित छात्रों, आम नागरिकों तथा दुकानदारों से पुलिस अधिकारी गण द्वारा वार्ता की गयी। सुरक्षा के दृष्टिगत उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैड, टैक्सी स्टैंड आदि पर क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारी गण के नेतृत्व में पैदल गस्त की गयी। परीक्षार्थियों, आम नागरकों तथा दुकानदारों से वार्ता की गयी तथा उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here