झांसी। जल भराव की समस्या को लेकर आज क्षेत्र वासियों ने नगर निगम पहुंच कर अफसरों का घेराव किया और हंगामा करते हुए कार्यवाही की मांग की।
आज दिनांक 21/09/ 2022 को वार्ड नंबर 8 सर्किल नंबर 2 के मेहंदी बाग खजूर बाग इंदौर पुरी कॉलोनी क्षेत्र के वासी भरी बरसात में समूह बनाकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां पर अधिकारियों का घेराव किया जहां उपायुक्त चीफ इंजीनियर ने लोगों की समस्या सुनी और कल दिनांक 22 नौ 2022 को मेहंदी बाग क्षेत्र का मुआयना करेंगे उन्होंने आश्वासन दिया इस समस्या का निराकरण किया जाएगा क्षेत्रवासियों में महिलाओं ने आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया क्षेत्र से नीरज नायक दीपू सेन शेखर रावत नरेश प्रजापति मुकेश सेन कन्हैया रायकवार आशुतोष द्विवेदी आनंद कोस्टा अंकुश भूपेंद्र वर्मा अमित तिवारी नितिन तिवारी कृष्ण कांत गोस्वामी कृष्ण चंद्र साहू विजय झा दीपा सोनी हरकुअर कुशवाहा मिथिला राजपूत सुधा सोनी जयदेवी प्रभा राजपूत इमरती देवी राजपूत अनीता यादव नेहा प्रजापति काजल राजपूत मूलचंद कुशवाहा उमेश कुशवाहा देवेंद्र शुक्ला प्रिया नायक आरती सेन मीनाक्षी रावत सीमा नामदेव मीरा परिहार माधुरी निवालकर लक्ष्मी प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






