Home उत्तर प्रदेश मरीजों की जान बचाने को बढ़ाया कदम, लोगों ने किया रक्तदान

मरीजों की जान बचाने को बढ़ाया कदम, लोगों ने किया रक्तदान

20
0

झांसी। आसरा एनजीओ रक्तदान शिविर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया मरीजों की जान बचाने को लोगों ने कदम बढ़ाया इस मौके पर रक्तदान किया गया सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं डाक्टरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने कहा कि एनजीओ की ओर से हर साल में यथार्थ हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया जाता है। इसीक्रम में आज रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें उनके अलावा आसरा एनजीओ के महासचिव बंटी शर्मा ,पूजा कनौजिया,अरुण कुशवाहा, हिमांशु मनोज सनी कुशवाहा सोनू यादव, कैलाश कुशवाहा, अनुरोध प्रताप सिंह ,राघवेंद्र सिंह मोनू गोलू द्वारा रक्तदान किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए रक्तदान महादान है कई बार देखा गया है कि सड़क दुर्घटना आदि में चोट लगने पर अस्पताल तक मरीज के पहुंचने पर उसका काफी खून बह जाता है ऐसे में अगर अस्पताल पहुंचने पर उसे समय से खून मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है कई बार लोग खून न मिल पाने के अभाव में दम तोड़ देते हैं। इसलिए रक्तदान के महत्व को समझें और सभी समय-समय पर रक्तदान करें डॉ नितिन चौधरी एम डी यथार्थ हॉस्पिटल बताते हैं कि कॉलेज के दिनों से ही वे रक्तदान करते आ रहे हैं। समय-समय पर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान किया। इनका यह हौसला कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी बरकरार था डॉ लकी शर्मा का रक्तदान के प्रति यह जज्बा उन लोगों के लिए सीख है, जो रक्तदान से पीछे हट जाते हैं। डॉ. नितिन चौधरी ने क्षेत्र के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किए है उन्होंने बताया कि देश सेवा के लिए बॉर्डर पर फौजी होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है।जरूरतमंद इंसान को रक्तदान कर नई जिंदगी देना भी देश सेवा है।इस मौके पर डॉ किशोर कुमार कुशवाहा, डॉ प्रदीप पटेरिया मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here