
झांसी। डांडिया नाइट कार्यक्रम में अश्लीलता का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को डंडा लेकर डांडिया नाइट कार्यक्रम में पहुंचना महंगा पड़ गया। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर थाना नवाबाद में लेजाकर हवालात की हवा खिला दी। साथ ही पुलिस ने सभी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर दिया है।जानकारी के मुताबिक नवरात्रि उत्सव पर नगर में अलग अलग स्थानों पर डांडिया नाइट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस प्रकार के कुछ कार्यक्रमों में अश्लीलता परोसने का आरोप लगाकर दो दिन से हिंदू संगठन के लोग कार्यक्रमों में पहुंच कर हंगामा करते हुए उसे बंद कराने की मांग कर रहे थे।


उनका कहना था कि कुछ जगहों पर आयोजित होने वाला डांडिया उत्सव कार्यक्रम में दूसरे समुदाय के लोगों को एंट्री दी जा रही साथ ही डांडिया के नाम पर भक्ति के जगह फिल्म और अश्लील गानों पर छोटे छोटे कपड़े पहनकर अश्लीलता हो रहीं है। इसी के चलते गत रोज देर शाम हिंदू संगठन के कई लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर एक चर्चित होटल में जा घुसे और डांडिया के नाम पर अश्लीलता होने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे सभी युवकों को हिरासत में लेकर उन्हे हवालात की हवा खिलाते हुए गंभीर धाराओं में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






