Home उत्तर प्रदेश चलती बैन बनी आग का गोला, लोगों ने कूद कर बचाई जान

चलती बैन बनी आग का गोला, लोगों ने कूद कर बचाई जान

23
0

झांसी। चलती बैन में लगी आग, लोगों ने कूद कर बचाई जान। सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने आग बुझाई। इस आगजनी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। झांसी के पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरसराय रोड पर सारांय पेट्रोल पंप के पास उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक ईको कार चालक जो पूछ से गुरसराय जा रहा था जिसे मौठ थाना क्षेत्र के मौठ कस्बे के अखाड़ा पुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र अशोक चला रहा था। जैसे ही वह सरांय पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालने के बाद 50 मीटर दूर ही चला था। कि तभी शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई और कार धू धू कर जलने लगी। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने फायर सिलेंडर की वजह से आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।पीआरबी यह कर्मचारी की मुस्तैदी से टला बडा हादसा हेड कांस्टेबल हरिमोहन, चालक संतोष कुमार, कांस्टेबल विमलेश कुमार,जिन्होंने सिलेंडर से आग पर काबू पाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here