झांसी। वार्ड नंबर 56 से पार्षद रह चुके अनिल सोनी पूर्व डिप्टी मेयर ने इस बार भी निर्दलीय पार्षद पर नामांकन पर्चा दाखिल कर चुनाव की भरपूर तैयारी शुरू कर दी है।शहर क्षेत्र के नरसिंह राव टोरिया वार्ड नंबर 56 से निर्दलीय पार्षद रह चुके अनिल सोनी ने इस बार भी निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। आज दोपहर ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र की भारी भरकम जनता लेकर वह नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान अनिल सोनी ने बताया की उन्हे पहले भी जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला था और इस बार भी उन्हे जनता का भरपूर प्यार आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा की वह खुद चुनाव नही लड़ रहे उन्हे उनकी क्षेत्र की जनता चुनाव लडा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






