झांसी। पश्चिम रेल मार्ग पर बने वाहन से स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करके ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की तीन दिन से ट्रेन छूट रही। दर असल वहां वाहन स्टेंड एका एक बंद कर दिया गया है। स्टैंड स्वामी द्वारा वाहनों को जमा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में पश्चिम मार्ग से स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अपने दो पहिया वाहन सुरक्षित रखने के लिए वाहन स्टेंड में जमा करने के लिए सीपरी बाजार से गुजर कर रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग द्वारा तक जमा करने पर ट्रेन नहीं मिल पा रही सही समय पर। आपको बता दे कि रेलवे विभाग ने प्रेमनगर, रेलवे कॉलोनी, खाती बाबा, नगरा आदि क्षेत्रों की जनता को लाभ देने के लिए पश्चिम रेल मार्ग ब्रिज बनाया था। ताकि लोगों को रेलवे स्टेशन जाने से पंद्रह से बीस मिनट का समय बच सके। इसी के चलते लोग ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ट्रेन के निर्धारित समय से दस या पंद्रह मिनट पहले अपने दो पहिया वाहन निकलते है, ताकि वाहन को स्टेंड में खड़ा कर ब्रिज के माध्यम से तत्काल समय पर पहुंच कर ट्रेन मिल जाए। लेकिन पिछले तीन दिन से एका एक वाहन स्टेंड का ठेका बंद होने से वहां वाहन जमा नहीं हो रहे। जिसके चलते ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को घूम कर सीपरी बाजार चित्रा चौराहा होकर रेलवे स्टेशन जाना पड़ रहा। वह जब तक घूम कर जाते है तब तक ट्रेन छूट जाती है। इस संबंध में रेलवे के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वाहन स्टेंड का नया ठेका होना है इसलिए उसे बंद करवा दिया गया है। यात्रियों की समस्या बताते हुए जब उनसे पूछा गया कि स्टैंड का ठेका कब तक होगा इस संबंध में वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए उन्होंने कहा कि वह संबंधित विभाग से पूछ कर बताएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






