झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र सिमरधा बांध के पास खेत में चल रही पार्टी के दौरान हुए विवाद में मारपीट से बचने के लिए भागे कार सवारों ने एक राहगीर को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीर की मौत पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शान्त कराकर आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना की सूचना देते हुए एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह ने बताया कि सचिन कुशवाह ग्राम सिमरधा में अपने खेत पर जन्मदिन की पार्टी मना रहा था। जिसमें उसका साथी अमित गौतम आया था। पार्टी में शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया। जिस पर मारपीट हो गई। अमित पिटाई से छुबद होकर उसने अपने फूफा आशीष कौशिक ओर साथियों को बुलाकर कर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्ष से मारपीट होने पर आशीष कौशिक घायल हो गया। जिसे अमित अपनी गाड़ी क्रमांक यूपी 93 सीसी 3604 में बैठा कर ले जा रहा था। तभी रास्ते में पाल कॉलोनी के पास इनकी कार से एक राहगीर हनी साहू को टक्कर लग गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। इधर घटना को लेकर क्षेत्रवासी हंगामा करने लगे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया साथ ही घायल आशीष कौशिक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


