झांसी। बिठूर से आ रही कांवड़ यात्रा का राष्ट्रभक्त संगठन ने किया स्वागत कर महाराज जी का पूजन अर्चन किया। आज दिनांक 4 अगस्त को बिठूर धाम से (गंगाजल )कावड़ लेकर आ रहे फक्कड़ बाबा आनंद गिरि जी महाराज बलखंडेश्वर महादेव सैयर पहाड़ बिजौली अगस्त मुनि का तपस्या स्थल का स्वागत कचहरी चौराहे पर राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद एवं राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वधान में किया गया। जिसमें रामेश्वर गिरी बलराम हुंडई की आर एन उपाध्याय अंचल अर्जरिया शैलेंद्र गोस्वामी आरके शर्मा अर्जुन छोटू कुशवाहा ध्रुव खटीक अजय रावत एवं कार्यकर्ताओं ने महाराज का भव्य स्वागत किया। यह अवसर पर महाराज ने बताया कि वह सात बार गंगोत्री से गंगाजल कावड़ लाकर बल खंडेश्वर महादेव को अर्पित कर चुके हैं यह लगातार आठवां वर्ष है सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा भी फक्कड़ बाबा द्वारा पैदल चलकर की गई है। इसके अलावा नर्मदा जी की परिक्रमा भी तीन बार पैदल की गई है इस बार बिठूर तीर्थ जाकर गंगाजल कावड़ में लेकर 10 दिन की लगातार पदयात्रा करने के बाद बलखंडेश्वर महादेव में कावड़ चढाएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






