झांसी। मंदिरों में लगातार हो रही घटनाओं का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया की पिछले 6 महीनों में कचहरी चौराहा स्थित मंदिर की दानपेटी, घण्टे इत्यादि चोरी किये गये, कोतवाली क्षेत्र बकरा मण्डी स्थित जोशी समाज के मंदिर पर भी दानपेटी, घण्टा चोरी किया गया, सीपरी बाजार पाल कॉलोनी स्थित मंदिर में एक माह पूर्व दानपेटी, घण्टों की चोरी हुई। पुनः शनिवार को पारीछा में हाइवे किनारे स्थित मंगलमूर्ति हनुमान मंदिर से चोर दानपत्र चुरा ले गये । मंदिर के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया । गुरसरायं क्षेत्र में भी मंदिर के अन्दर चोरी हुई। सीपरी बाजार काशीराम कॉलोनी के पीछे स्थित मंदिर से भी घण्टे व मंदिर का शिखर चुराया गया । इसके अतिरिक्त राधिक मण्डपम ग्वालियर रोड के पीछे स्थित मंदिर की मूर्तियां तोड़ी गई, उन्नाव गेट बाहर स्थित शिव मंदिर की मूर्ति तोड़ी गई, कचहरी चौराहा के पास जे0डी0 (शिक्षा) के आवास के निकट से दुर्गा माता की मूर्ति चोरी हुई । प्रेमनगर में खैरा माता मंदिर की मूर्तियां खण्डित की गई। पिछोर स्थित गेढ़ा एन्कलेव मंदिर की मूर्तियां तोड़ी गई। रेलवे लाईन पुलिया नं0 9 के पास स्थित दुर्गा माँ की गर्दन तोड़ी गई और भी अनेकों घटनायें हुई है। परन्तु कोतवाली क्षेत्र स्थित बकरा मण्डी स्थित मंदिर के आरोपी जिनको पुलिस ने पकड़ा था और नाबालिग बताकर छोड़ दिया था के अतिरिक्त एक भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों राष्ट्रभक्त संगठनों के द्वारा बड़े पैमाने पर धर्मान्तरण का मामला पकड़वाया गया था जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार हुये थे बाकी तीन आरोपी फरार चल रहे है। उन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी करवाई जाये साथ ही इस गिरोह के तार पूरे उत्तर प्रदेश में फैले है। अतः इस मामले की जांच हेतु एस0आई0टी0 का गठन किया जाये । सीपरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नालगंज मोहल्ले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर अमन खान, उसके चाचा गुड्डू मुस्लिम एवं अमन खान के पिता द्वारा धर्मान्तरण के उद्देश्य से लव जिहाज में फंसाया गया था । अमन खान व उसके पिता को पुलिस द्वारा सीपरी थाने में 24 घण्टे बैठाया गया उसके बाद दूसरे दिन जबरदस्ती लड़की नाना से समझौता लिखाकर छोड़ दिया गया जबकि नियमतः नाबालिग लड़की के मामले में उन पिता-पुत्र को मुकदमा लिख जेल भेजना चाहिए था । इसी तरह से रक्सा क्षेत्र अम्बावाय से एवं बबीना से थाना क्षेत्र टोल पर गायों से भरे हुये ट्रक जो गौ तस्कर, तस्करी करने ले जाते है। गौ सेवकों द्वारा पकड़ा दिये जाने के बाद छूट जाते है व 2 महीने बाद उसी नम्बर का ट्रक पुनः पकडा जाता है। यह सारी घटनायें दर्शाती है कि कार्यशैली एवं अपराध के रोकथाम की गम्भीरता में कहीं न कहीं कमी है। इन सभी घटनाओं का खुलासा न होने से आम जनमानस में आक्रोश है। अगर इन सभी घटनाओं का खुलासा नही हुआ तो दिनांक 22.08.2023 को आयुक्त कार्यालय झॉसी पर धरने का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने ज्ञापन के मध्यम से शीघ्र ही इन घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






