Home उत्तर प्रदेश अघोषित विद्युत कटौती पर जीएम का राष्ट्रभक्त संगठन ने किया घेराव

अघोषित विद्युत कटौती पर जीएम का राष्ट्रभक्त संगठन ने किया घेराव

21
0

झांसी। भीषड़ गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन मानस का बुरा हाल है। लगातार कईयों बार विद्युत विभाग को सूचित करने के बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार न होने पर आज राष्ट्रभक्त संगठन ने जीएम का घेराव कर अघोषित विद्युत कटौती बंद कर विद्युत व्यवस्था सरकार के आदेशानुसार जारी करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में सेंकड़ों कार्यकर्ता आज हाई ड्रिल कॉलोनी विद्युत विभाग के जीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जीएम का घेराव करते हुए भीषड़ गर्मी में हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशान आम जन मानस की समस्या रखी। वही उन्होंने बताया की विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। आम व्यक्ति को विद्युत कनेक्शन लेने के लिए महीनो चक्कर काटने पड़ते है और माफिया व अवैध निर्माणों में विद्युत कनेक्शन आसानी से दे दिया जाता है, इसकी जांच कराई जाए फर्जी विद्युत कनेक्शन काटे जाए और कनेक्शन देने वाले विद्युत अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए साथ ही अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रभक्त संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। जीएम द्वारा आश्वाशन दिया गया की जल्द ही अघोषित विद्युत कटौती जल्द ही बंद की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here