Home उत्तर प्रदेश पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को

पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई को

22
0

झांसी। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया पर्व पर 16 वा पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा। बुधवार को स्थानीय विवाह घर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति जिला झांसी के महामंत्री नंदकिशोर पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी समिति के तत्वावधान में हर वर्ष अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया जाता है, जिसे निरंतर जारी रखते हुए इस वर्ष भी 16 वा विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दस मई को पटेल कन्या सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा कराया जा रहा है। जिसके मुख्यातिथि एमएलसी रमा निरंजन एवम कालका प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में होगा। इस विवाह सम्मेलन में पटेल समाज के 17 जोड़े वैवाहिक जीवन में प्रवेश करेंगे। इस सम्मेलन में बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के स्वजातीय लोग बड़े उत्साह से शामिल होंगे। इस दौरान श्रीमती किरण पटेल, विमलेश निरंजन, शिवशंकर पटेल, गोतीराम पटेल, विक्रम पटेल, सानंद सचान, देवेंद्र पटेल, आर पी वर्मा, महेंद्र पटेल, डॉक्टर आर के निरंजन, राघवेंद्र, धर्मेंद्र, मुकेश सचान, हिंद कुमार, मूर्त सिंह, रामसजीवन, निर्मल, दीपक पटेल, इस्केंद्र, मुकेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here