झांसी। जन सूचना अधिकार मंच ट्रस्ट एवं भारतीय मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शरबत पिलाया गया ।संस्था द्वारा स्थापित प्रत्येक वार्ड कार्यालय द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जल व शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड 35 दीनदयाल नगर खाती बाबा पर संस्था उपाध्यक्ष मुन्नालाल मिश्रा के नेतृत्व में राहगीरों को शरबत वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि पानी में चीनी के मिलने से मिठास आती है, मिठाई सब्जी आदि में कई मिश्रण से स्वाद आता है इसी तरह समाज घुल मिलकर रहे तो मानवता में कभी खटास नहीं आएगी । इसी उद्देश्य से सामाजिक कार्य किए जाते हैं युवा पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मुदित चिरवारिया, संरक्षक अनिल बख्शी, सचिव राजेश तिवारी, संगठन मंत्री मंसाराम वर्मा, अनेश अग्रवाल ,राजेंद्र मिश्रा, अजय अग्रवाल, संजय सेवनियां, गनेशी लाल गुप्ता सहित कई लोगों उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






