झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर देर शाम यात्रियों ने बोगी से उतर कर हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का आरोप था की कानपुर से ही एसी नही चल रहा ओर हर स्टेशन पर यात्रियों को यह कहकर शांत कर दिया जा रहा की आगे सही हो जायेगा। यात्रियों के हंगामा के चलते करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा ट्रेन प्लेट फार्म पर खड़ी रही। इस दौरान सूचना पर रेलवे अधिकारियों सहित आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई।जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम गाड़ी नंबर 12521 गोरखपुर से भोपाल की ओर जा रही थी। शाम करीब पौने सात बजे गाड़ी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो पर पहुंची। तभी बोगी नंबर वी वन, वी टू, वी थ्री, के यात्री स्टेशन पर उतर कर एसी न चलने को लेकर हंगामा काटने लगे। कई बार गाड़ी चलने के लिए हुई इस पर कई बार यात्रियों ने ट्रेन को रोक दिया। वही एक महिला ट्रेन के आगे बैठने का बार बार प्रयास करने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और आरपीएफ तथा जीआरपी ने हंगामा करने वाले यात्रियों को समझा बुझा कर शांत कराते हुए उनकी समस्या का समाधान किया। यात्रियों का आरोप था की ट्रेन गोरखपुर से चली तो वही से एसी खराब था कानपुर में सही करने को बोला गया और कानपुर में बताया आगे होगा। हर स्टेशन पर उन्हे एसी सही करने के लिए आगे आने वाले स्टेशन पर टाल रहे थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






