Home उत्तर प्रदेश माता पिता ओर भाई से है जान का खतरा लगाया आरोप, प्रेम...

माता पिता ओर भाई से है जान का खतरा लगाया आरोप, प्रेम विवाह कर पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

28
0

झांसी। बालिग युवती ने अपने माता पिता ओर भाई पर हत्या करने की आशंका जाहिर करते हुए प्रेम विवाह कर पुलिस को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बड़ागांव थाना क्षेत्र चन्द्र पुरा निवासी समीक्षा वर्मा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह लक्ष्मी गेट निवासी युवक आलोक अहिरवार से प्रेम करती है। लेकिन वह ओर उसक प्रेमी अलग अलग समाज से होने के नाते उसके परिवार के लोग जबरन उसका विवाह दूसरी जगह कर रहे थे। लेकिन वह बालिग है अपना भला बुरा खुद सोच सकती है, इसलिए उसने अपने परिवार वालों की बिना मर्जी के आलोक अहिरवार से प्रेम विवाह कर लिया। साथ ही समीक्षा ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके माता पिता ओर भाई ने उसे कही भी दिखाई देने पर हत्या करने की धमकी दी है। समीक्षा और उसके पति आलोक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here