

झांसी। शोशल मीडिया पब्लिसिटी बटोरने का एक सस्ता माध्यम बन गया है। लेकिन कुछ लोग इस शोशल मीडिया पर असलाह तमंचों के साथ फोटो वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने का कार्य कर रहे। यह युवक अलग अलग असलाह और दर्जनों कारतूसों के साथ वीडियो फोटो वायरल कर रहा ओर पुलिस इसे नकली बता रही। गत रात्रि भी इस युवक पर फायरिंग कर मारपीट दहशत फैलाने का आरोप लगा है।थाना सदर बाजार के ग्राम सिमराहा में रहने वाला यह युवक शोशल मीडिया के जरिए असलाह तमंचा कारतूसों की फोटो वीडियो बेखौफ होकर वायरल कर रहा। पुलिस का इसे एक प्रतिशत भी खोफ नही रहा। बीती रात इस युवक ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ एक घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की भी घटना को अंजाम दिया है। लेकिन सदर बाजार पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही वही फोटो वीडियो में दिखाई दे रहे असलाह तमंचा और कारतूसों को भी फर्जी बता रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा







