झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के कानपुर रोड पर देर रात पण्डोखर सरकार के पीठाधीश की कार में शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे पीठाधीश सहित दो सुरक्षा कर्मी और चालक बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात गणेश रेजीडेंसी निवासी पडोखर सरकार पीठाधीश गुरु शरण शर्मा अपनी कार क्रमांक यूपी 93 सी ए 3854 से मध्यप्रदेश जिला दतिया से झांसी अपने घर आ रहे थे। कार में उनके दो सुरक्षा कर्मी भी मोजूद थे। जैसे ही कार कानपुर राजमार्ग स्थित पीतांबरा हॉस्पिटल के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमे बैठे पीठाधीश सहित मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा कर्मी बाल बाल बच गए। घटना की सूचना तत्काल नवाबाद पुलिस को देते हुए शराब के नशे में धुत ट्रक चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






