Home Uncategorized पांडे जी के तार जुड़े उड़ीसा गांजा तस्करों से, पुलिस की रडार...

पांडे जी के तार जुड़े उड़ीसा गांजा तस्करों से, पुलिस की रडार पर जल्द होंगे सलाखों में

28
0

झांसी। बुंदेलखंड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने को लेकर लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उड़ीसा से झांसी के रास्ते होते हुए अन्य राज्यों में गांजा की बड़ी खेप सप्लाई हो रही। यह बात आए दिन भारी मात्रा में झांसी पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे गांजा की खेप सिद्ध करती है। गांजा ले जाने वाले पूछताछ में यही खुलासा करते है कि वह यह खेप आगरा, मथुरा, राजस्थान आदि स्थानों पर ले जाते है। लेकिन इन गांजा तस्करी में जुड़ा मास्टर माइंड अब भी पुलिस की पकड़ से दूर रहते है। लेकिन जिला जालौन की पुलिस की रडार पर एक ऐसा ही गांजा माफिया आ गया है, जो झांसी के मऊरानीपुर में रहकर गांजे की चोरी छिपे बड़ी बड़ी खेप मंगवा कर बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी कर रहा है। फिलहाल पुलिस की रडार पर आ चुके मऊरानीपुर के गांजा तस्कर पांडे जी पर जल्द ही जालौन पुलिस शिकंजा कसते हुए उसे सलाखों में भेजेगी। आपको बता दे कि पांच अगस्त को जिला जालौन की कदौरा थाना पुलिस ने टोयटा गाड़ी से 56 किलो 268 ग्राम गांजा बरामद करते हुए जिला जालौन के कोटरा निवासी शिवा तिवारी उर्फ पार्थ तथा दिव्यांशु ब्यास को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया था कि मऊरानीपुर के पांडे जी ने उन्हें डीजल पेट्रोल के पैसे ओर एक नया मोबाइल फोन उड़ीसा से गांजा लाकर मऊरानीपुर में खजुराहो रोड पर सप्लाई देने को कहा था इसलिए वह उड़ीसा से गांजा लेकर कोल्हापुर से मऊ रानीपुर की ओर जा रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों को जेल भेजते हुए पांडे जी की सुरागरसी शुरू कर दी थी। कदौरा थाना प्रभारी ने बताया कि विवेचना प्रचलित है, ओर पांडे जी का सुराग लग गया है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

खबर का बॉक्स

आखिर कब पकड़ा जाएगा मुकेश करिया झांसी। कई बार झांसी में गांजे की बड़ी बड़ी खेप सप्लाई होने से पहले पकड़ चुकी। लेकिन आज तक इसके पीछे के माफियाओं पर पुलिस हाथ तक नहीं डाल पाई। अभी कुछ दिन पूर्व गांजे की तस्करी करते नवाबाद थाना में पकड़े गए आरोपियों ने गांजा माफिया मुकेश करिए का नाम बताया। उन्होंने बताया कि यह माल मुकेश करिए का ही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here