झांसी। गुरुवार को श्री साईं कृपा मंदिर (साईं दरबार) से भक्ति एवं श्रद्धापूर्वक श्री साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ नाचते गाते भक्तों के बीच पालकी यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गंदीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक ,मालिनों का चौराहास बड़ा बाजार, मुरली मनोहर मंदिर से होकर वापस बिसाती बाजार के रास्ते ,गोला कुआं होते हुए मंदिर परिसर पर संपन्न हुई। बाबा की पालकी की शोभा देखते ही बन रही थी। मुरली मनोहर मंदिर पर बसंत गोलवरकर (नगर धर्म आचार्य), बड़ा बाजार में राहुल कंचन , मानिक चौक में धर्मेंद्र पाखरे, अजय यादव, आनंद चौकसी ने स्वागत किया। रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने बाबा की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रातः काल बाबा का श्रृंगार, आरती, पूजन व शाम को महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया।महा आरती पंडित रामकुमार शर्मा ने की। यात्रा का संचालन पंडित सुशील शास्त्री ने किया इस अवसर पर पंडित चंद्रशेखर शुक्ला अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ , पदम शर्मा भाजपा नेता, विनोद गुप्ता एड, संध्या सूद, प्रमोद शर्मा, श्याम कुमार शर्मा, विवेक शर्मा कुसुम शर्मा, आराधना शर्मा, राजीव सहगल, नवीन शर्मा अर्जुन रैकवार, अनुराग तिवारी, अभिषेक तिवारी, अथर्व तिवारी, पियूष रावत सहित अनेक साईं भक्त उपस्थित रहे, पंडित श्री शास्त्री ने प्रसाद वितरित कर आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






