Home उत्तर प्रदेश प. विश्वनाथ शर्मा धर्मार्थ हिन्दू न्यास ने बच्चों को किया शैक्षिक सामग्री...

प. विश्वनाथ शर्मा धर्मार्थ हिन्दू न्यास ने बच्चों को किया शैक्षिक सामग्री का वितरण

21
0

झाँसी। प. विश्वनाथ शर्मा धर्मार्थ हिन्दू न्यास द्वारा अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया । न्यास के राकेश सिंह भदौरिया ने बच्चों को न्यास के संस्थापक प. विश्वनाथ शर्मा द्वारा किये गये एवं झाँसी /ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा द्वारा किये जा रहे समाजसेवी कार्यों की जानकारी देते हुये कहा कि न्यास द्वारा धार्मिक सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है l इससे पूर्व विद्यालय प्रबन्धक एडवोकेट फ़ारूक़ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि न्यास द्वारा समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को शैक्षिक सामग्री वितरण आदि सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं l कहा कि पूर्ण विश्वास है कि संस्था को न्यास द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा l इस अवसर पर जीतेन्द्र पुरोहित, नदीम अली हाशमी, चंद्र शेखर, रेखा पाण्डेय, आसमां अज़ीज़, विनीता अहिरवार, प्रियंका, नेन्सी, रुखसार, नाज़नीन आदि मौजूद रहे lसंचालन एवं आभार राजेश चौरसिया एड. ने व्यक्त किया l

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here