झांसी। 2 जुलाई को राष्ट्रभक्त संगठन एवं बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में राहुल गांधी एवं असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्य समाप्त करने की मना को लेकर राष्ट्रपति एवं लोकसभा अध्यक्ष संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी के माध्यम से दिया गया। जो निम्न है। राहुल गांधी द्वारा देश के मूल निवासी हिन्दूओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी पर उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने के की मांग को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में बताया कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में बोलते हुये राहुल गांधी ने हिन्दूओं को आदतन हिंसा करने वाला, असत्य बोलने वाला, नफरत फैलाने वाला कहा है जो कि सम्पूर्ण विश्व के 140 करोड़ हिन्दूओं का अपमान है, उनका यह कृत्य हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। ऐसे कृत्य के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट आचरण के अन्तर्गत आता है जिसमें झूठी जानकारी, धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय या भाषा के आधार पर भारतीय नागरिकों के विभिन्न वर्गो के बीच घृणा, दुश्मनी की भावनाओं को बढ़ावा देना अथवा ऐसा प्रयास करना शामिल है। राहुल गांधी ने ठीक यही कृत्य किया है और अपने प्रभाव का अनुचित इस्तेमाल किया है जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को ठेस पहुंचाने, हानि पहुंचाने, सामाजिक स्थिरता पैदा करने आदि का कार्य राहुल गांधी की इस भाषा ने किया है।उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि इनके इस सामाजिक अपराधिक कृत्य को देखते हुये इनकी संसद सदस्यता समाप्त की जाये। इसी तरह से असबुद्दीन औबेसी के द्वारा भी संसद के अन्दर जय फीलीस्तिन का नारा लगाया गया है जो भारतीय संसदीय परम्पराओं व मर्यादा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि इन्ही औबेसी को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है। पूर्व में सर्वोच्च न्यायालय ने भी आर0पी0ए0 1951 की धारा 123 की उपधारा 3 का हवाला देते हुये निर्णय सुनाया है कि धर्म निरपेक्ष गतिविधियों में धर्म का अतिक्रमण कठोरता से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इन दोनो के ही खिलाफ कार्यवाही करते हुये इन दोनो की संसद सदस्यता समाप्त की जाये व इनके खिलाफ हिन्दू समाज की भावनाओं को आहत करने, धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश जारी करने की मांग कि है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्वेश पटेल रामेश्वर गिरी अरपेश शर्मा दीपक वर्मा मनमोहन गोलू मोनू प्रताप आकाश कुशवाहा चंदन रैकवार दीपक कुशवाहा निशु आयरन नरेंद्र कुशवाहा जितेंद्र कोस्टा साहू हर्ष शुभ पुरोहित अर्जुन भूपेंद्र हनी आकाश सोनू शायद सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






