झांसी। उज्जैन में लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर कुर्मी समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है। कुर्मी समाज ने एकत्रित होकर जिलाधिकारी के माध्यम से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार को बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष गोटी राम निरंजन, जिला महामंत्री नंदकिशोर पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों कुर्मी समाज के लोगों ने ज्ञापन देते हुए बताया की उज्जैन में भारत रत्न लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को ट्रेक्टर से क्षतिग्रस्त कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का ऐसा अपमान देख कर पूरे देश में फैले उनके अनुयाई और कुर्मी समाज में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग करते हुए कहा की मध्य प्रदेश शासन को तत्काल उनकी प्रतिमा को सा सम्मान उसी स्थान पर स्थापित कराया जाए और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। इस दौरान विक्रम पटेल, अमरनाथ सिंह पटेल, शिवशंकर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






