Home उत्तर प्रदेश हमारी जागरूकता ही छोटी आग को बड़ी आग में तब्दील होने से...

हमारी जागरूकता ही छोटी आग को बड़ी आग में तब्दील होने से रोक सकती है : प्रगति शर्मा

23
0

झांसी। स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा कृषि करगुआ जी जैविक परिक्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनय कुमार सिंह के निर्देशन में, बौद्धिक सत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा द्वारा कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के उपाय सैद्धांतिक व मॉकड्रिल के माध्यम से बताए गए ,जिसमें वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा सभी को आग से बचाव के छोटे-छोटे टिप्स देकर समझाया कि आग पहले हमेशा छोटी होती है यदि हमने अपनी जागरूकता से इस पर काबू पा लिया तो यह आग बड़ी होने से बच सकती है तथा बताया कि आग लगने पर कभी भी डरे नहीं घबराएं नहीं, साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी संतोषजनक रूप से दिए गए। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,एल एफ एम रईस अहमद खान, फायरमैन मुन्नू लाल गौतम व चालक अनुपम यादव तथा एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर संतोष पांडे ,ज्योति, शिवांगी, छात्रा प्रियंका पटेल गोवर्णिका सैनी, वैदेही पाठक,ओम जी शर्मा ,विकास आदि बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं कैंप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति ने किया

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here