झांसी। भारतीय स्टेट बैंक के 67वें स्थापना दिवस पर, भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 6 झाँसी द्वारा आराध्या ब्लड बैंक के तत्त्वाधान में आज दिनांक 01.07.2022 को, क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार के अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक RACC शाखा, बीएसएनएल भवन ललितपुर रोड झाँसी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में आराध्या ब्लड बैंक से डॉ आशीष शर्मा, डॉ आकांक्षा मिश्रा एवं उनकी टीम के सहयोग से बैंक स्टाफ ने बड़ चढ़ कर से रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया I इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से वरिष्ठ अधिकारी अजय दीक्षित, सुनील कुमार, ओमप्रकाश, प्रदीप गुप्ता, शंकुल सराफ़ एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहेI इस कार्यक्रम के अन्त में डॉ आकांक्षा मिश्रा ने मानव जीवन में रक्तदान के महत्ता के बारे में उपस्थित लोगो को जागरूक किया I इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय झाँसी ने बैंक स्थापना दिवस पर, कैलिव विहार, कैंट हंसारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया I इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों एवं बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया गया I
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






