Home उत्तर प्रदेश सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) का आयोजन शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान...

सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) का आयोजन शिक्षित बेरोजगारों हेतु सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा अवसर

23
0

झांसी। जिले के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगारों हेतु एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में सुनहरा अवसर दिया जा रहा है और अधिक जानकारी के लिए एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी के भर्ती अधिकारी (प्रतिनिधि) कुलदीप सोनकिया के मोबाइल नंबर 8707815095, 7509781949 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को पर्याप्त ज्ञान के साथ सुरक्षा कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से करने के लिए कौशल सहित प्रशिक्षित और सुसज्जित करना है। प्रशिक्षण के उपरांत अभ्यर्थियों को एजाइल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा सुरक्षा जवान भर्ती में अवसर प्रदान किया जाएगा।:- झांसी जिले के समस्त विकास खंडों में एजाइल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग अकादमी द्वारा *सुरक्षा जवान भर्ती (ASF)* का आयोजन किया जा रहा है:-*दिनांक* 06/07/2023 को बबीना विकासखंड 07/07/2023 बड़ागांव विकासखंड 10/07/2023 मऊरानीपुर विकासखंड 11/07/2023 चिरगांव विकासखंड 12/07/2023 बामोर विकासखंड13/07/2023 बंगरा विकासखंड14/07/2023 मोठ विकासखंड15/07/2023 गुरसराय विकासखंड परिसर ।उक्त सुरक्षा जवान भर्ती (ASF) में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो अनिवार्य रूप में लाना होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here