Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन एवं स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन एवं स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 25 जनवरी को

21
0

झांसी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ की अध्यक्षता में दिनांक 03.01.2024 को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में दिनांक 25 जनवरी, 2024 को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन एवं आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD) का आयोजन बडे स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाने हेतु प्रचार-प्रचार एवं स्थान का चिन्हांकन किया जाना। (NVD) दिवस पर सभी शासकीय कार्यालय में दिनांक 25.01.2024 को 11 बजे मतदाता शपथ दिलायी जायें, दिनांक 25.01.2024 को अवकाश होने की दशा में 24.01.2024 को 11 बजे मतदाता शपथ करायी जाये।स्वीप योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों की उच्च गुणवत्ता वाली फोटो / वीडियो तैयार की जाये। दि० 25.01.2024 को NVD के अवसर पर प्रभातफेरी का आयोजन किया जाये। स्वीप योजना के अन्तर्गत अच्छी गुणवत्ता वाली फोटोग्राफ एवं न्यूजपेपर कटिंग आदि की प्रर्दशनी मतदाता दिवस आयोजन स्थल पर लगायी जाये। स्वीप योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन यथा, मेहदी, निबन्ध चित्रकला व वाद-विवाद आदि प्रतियोगितायें करायी जाये। NVD के अवसर पर मानव श्रखला का आयोजन किया जाये। NVD के अवसर पर दिव्यांग, सेक्सवर्कर व ४०+आदि मतदाताओं को चिन्हित करते हुए सम्मानित किया जाये। NVD के अवसर पर 18 वर्ष की आयु के युवा मतदाताओं को इपिक देकर सम्मानित किया जाये। स्वीप योजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को NVD के अवसर पर सम्मानित किया जाये। जिन बूथ लेबिल अधिकारी के द्वारा पुनरीक्षण अबधि में अपने बूथ पर सभी मृतक, डुप्लीकेट चिन्हित कर हटाये गये हो तथा 18-19 आयुवर्ग का ऐज क्वाईट एवं जेण्डर रेशियों आदि में सबसे अच्छा कार्य किया गया हो ऐसे BLO को चिन्हित करते हुए NVD के अवसर पर सम्मानित किया जाये।Voter Portal, Voter Helpline App का QR Code के माध्यम प्रचार-प्रचार किया जाये। Theem form ECI का प्रचार-प्रचार, किया जाये। NVD का प्रचार-प्रसार बैनर, पोस्टर, होर्डिंग एवं लोकल रेडियो, टी०वी० चैनल के माध्यम से किया जाये। ई०सी०सी० की सूचना प्रतिदिन गूगलशीट पर भरी जाये। चाचा चौधरी के चुनावी दंगल कॉमिक्स बुक को जनपद की वेबसाइड पर अपलोड की जाना तथा सोशल मीडिया हैण्डल पर भी डाली जाये, ताकि भावी मतदाताओं को इस कॉमिक्स बुक की APP के माध्यम से जानकारी हो सके। दि0 08.12.2023 से 12.01.2024 के मध्य Voteap अभियान चलाया जाये और भावी छात्रों को इसका लॉगिन कराया जाये। इसमें युवा वोटर 18-20 आयु व दिव्यांग के इपिक रिफरेंस नम्बर दिये जाये। यह कार्य जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा सभी स्कूल / कालेजों में कराया जायें। स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन एवं दिनांक 25 जनवरी, 2024 को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन की कार्यवाही एवं प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here