झांसी। आए दिन दबंगई दिखाने वाले दबंग युवक ने देर रात लोहे की रोड से होटल और बार में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और मारपीट की। घटना के बाद दबंग युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची सीपरी थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबंग को मेडिकल कोलेज के पास से देर रात गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक आए दिन दबंगई करता है। इसके पूर्व वह नंदन पुरा के पास दो महिलाओं को भी सरेराह पीट चुका है।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामा बुक डिपो चौराहे पर बना एक होटल ओर बार में इलाहाबाद बैंक चौराहा निवासी दबंग युवक पहुंचा और उसने लोहे की रोड निकाल कर पहले बार में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की इसके बाद वह ऊपर होटल में पहुंचा और वहां भी जमकर दहशत फैलाते हुए मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग युवक दहशत फैलाते हुए भाग निकला। सूचना मिलते ही सीपरी पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे मेडिकल के पास से दबोच लिया। पुलिस अभी पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





