झांसी। योग शिविर में भाग लेने झांसी आए उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की व्यवस्थाओं पर जिला कारागार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैदियों को समाज का साफ स्वच्छ छवि बनाने के लिए सहयोगी समझ कर उनका विकास कराया जा रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार जेलों को मॉडल बनाने और प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों का मानसिक विकास कराने को ओपन जिम तथा इंडोर गेम शुरू कराएगी।शुक्रवार को झांसी जिला कारागार पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के जेल मंत्री दारा सिंह ने जेल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बारिकों, महिला बैरिक, पाक शाला और अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन जेल में कैदियों को सुविधाएं उनकी सुरक्षा के लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों के मानसिक विकास और जब वह जेल से छूटे तो समाज में एक अच्छे व्यक्ति के रूप में खड़े हो इसके लिए प्रदेश के सभी जेलों में ओपन जिम और इंडोर गेम जल्द ही प्रदेश सरकार शुरू कराने जा रही है। उन्होंने कहा की जेल में कैदी नही सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा की जेल प्रशासन को निर्देश दिए है कि जो ऐसे कैदी जो आर्थिक रूप से कमजोर होने अपनी पैरवी नही कर पा रहे ऐसे कैदियों को सरकारी वकील के माध्यम से उनकी पैरवी कराए। साथ ही उन्होंने कहा की जेल प्रशासन ने बहुत ही अच्छा कार्य किए कि ऐसे कैदी जिनकी सजा पूरी हो गई और आर्थिक से कमजोर होने के बाद वह दंड अदा नही कर पा रहे ऐसे एक कैदी का अर्थदंड जमा करके आज जेल प्रशासन जेल से ऐसे कैदी को छुड़वा रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश की सभी जेले मॉडल बनेंगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






