झांसी। जेल में बंद बंदियों को स्वास्थ्य रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। इसी के चलते जिला कारागार झांसी में ओपन जिम का आज शुभारंभ किया गया। सोमवार को जिला जज श्रीमती कमलेश कच्छल ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, एसएसपी बीबीजीटीएस के साथ आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल के अंदर बंदियों को स्वास्थ्य रहने के लिए बनाई गई ओपन जिम का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ने बैरिको का निरीक्षण कर बंदियों से उनकी समस्या पर वार्ता लाप की। साथ ही जेल में बंदियों को मिलने वाले भोजन की भी गुणवत्ता देखी। इस दौरान जेल प्रशासन को अच्छा से अच्छा कार्य करने पर निर्देशित भी किया। साथ ही महिला बंदियों को ओर उनके नन्हे मुन्ने बच्चों को भी उपहार बांटे। इस दौरान जेल अधीक्षक, सहित जिला कारागार प्रशासन मौजूद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





