Home उत्तर प्रदेश संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कांग्रेस, सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम अभिनंदन...

संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में कांग्रेस, सपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम अभिनंदन को वापस लाने की ताकत सिर्फ 56 इंच का सीना मोदी में ही है

25
0

झांसी। केंद्र में मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में आए मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम कांग्रेस और सपा पार्टी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने भारत माता की नौ वर्षों तस्वीर बदल दी। उन्होंने पुलवामा में हुई घटना को याद दिलाते हुए कहा की अभिनंदन को पाकिस्तान से सकुशल बुलाने की हिम्मत सिर्फ मोदी जी के 56 इंच के सीने में थी। इनके अलावा कोई और नहीं बुला सकता था। मंगलवार को दीनदयाल सभागार में मोदी सरकार के सुशासन गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में मुख्यातिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेकर उन पर जमकर वर्षे।इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाएं, हर घर जल हर घर नल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, पटरी रहनी दुकानदारों को लोन, आयुष्मान योजना निशुल्क उपचार, पानी बिजली आदि जनहित योजनाओं का देश और प्रदेश वासियों को लाभ की योजनाएं गिनाते हुए कहा की पहले सपा सरकार में लाइट सैफई जाती, इटावा जाती थी, आजम खा के घर जाती थी। लेकिन अब बिजली आम जन के घर तक पहुंच रही। इसी प्रकार उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा की सपा सरकार में जनता के पैसे से मुंबई से बार डांसर बुलाकर सैफई में नचाई जाती थी। लेकिन जब से केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार बनी है जनता का पैसा जनता के पास पहुंच रहा। विकास हो रहा है। वही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए पुलवामा की घटना को याद करते हुए कहा की पहले पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जवानों को मार गिराते थे और वह बोलते थे बस अब आखिरी है। लेकिन पुलवामा की घटना के बाद मोदी जी के नेतृत्व में उनके घर में घुसकर आतंकियों को सेना के जवानों ने मार गिराया और बंधक बनाए अभिनंदन की देश वापसी की हिम्मत सिर्फ 56 इंच के सीने में थी। मोदी के नेतृत्व में अभिनंदन की सकुशल देश वापसी हुई। उन्होंने कहा सपा सरकार में प्रदेश में अराजकता का माहौल था बहन बेटियां घर से नही निकल पाती थी। लेकिन अब योगी की सरकार में बहन बेटियां खुद को सुरक्षित मान कर रात बारह बजे भी सड़कों पर घूम रही। मोदी सरकार ने आम जन को आवास दिए शोनचालय दिए। किसानों का सम्मान निधि दी। उन्होंने कहा अब जो कानून तोड़ेगा वह बच नहीं पाएगा। अपराधी अब या तो जेल में है या प्रदेश छोड़ कर भाग गए। वही सांसद अनुराग शर्मा ने भी मंच से मोदी सरकार की योजनाएं परियोजनाएं गिनाई। इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह, अमित साहू, महापौर बिहारी लाल आर्य, पूर्व महापौर रामतीर्थ सिंहल, सहित कई भाजपा नेता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here