Home उत्तर प्रदेश एक सिन्दूर वाले ने लंका जलाई रावण की धाक की एक आपरेशन...

एक सिन्दूर वाले ने लंका जलाई रावण की धाक की एक आपरेशन सिन्दूर ने लंका जलाई आतंकी पाक की

28
0

झांसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मासिक गोष्ठी डॉ विजय प्रकाश सैनी के निवास स्थान सैनी गार्डन सीपरी बाजार मसीहागंज मालियों के हाते में डॉ प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर एस पी शर्मा सत्य व जनाब जे आलम साहब और विशिष्ट अतिथि हर शरण शुक्ल, रामेश्वर गुप्ता मोदी ,राम बिहारी सोनी तुक्कड़ रहे । इस अवसर पर पहलगांव के आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में जो आतंकी ठिकाने तबाह किए गए उसकी प्रशंसा की गई । कर्नल सोफिया कुरैशी एवं व्योमिका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा गया है । ऑपरेशन सिंदूर विषय अंतर्गत इस गोष्ठी में समस्त कवियों ने सेना के उत्साह के लिए रचनाएं प्रस्तुत की और भारत माता के गौरव को बढ़ाने वाली भारत की बेटियां सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह को बहुत-बहुत बधाई दी, उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की । इस अवसर पर हास्य ,ओज, भक्ति ,श्रंगार आदि रस की रचनाएं ऑपरेशन सिंदूर विषय के अंतर्गत प्रस्तुत की गई । मुख्य अतिथि जे आलम ने अपनी गजल में पाकिस्तान से कहा – “ये बता तेरी तबाही का जिम्मेदार कौन है ” डा राजेश तिवारी मक्खन ने ” एक सिन्दूर वाले ने लंका जलाई रावण की धाक की । एक आपरेशन सिन्दुर ने लंका जलाई आतंकी पाक की ” । डा एस पी शर्मा ने पाकिस्तान को रचनात्मक धमकी देकर कहा कि “सुधर जा नहीं तो मिट जायेगा” । इस अवसर पर डा विजय प्रकाश सैनी डॉ राजेश तिवारी मक्खन, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव सखा ,डॉ राम शंकर भारती, निहालचंद शिवहरे , डॉ के के साहू, कैलाश नारायण मालवीय कृष्ण, राम लखन परिहार ,ब्रह्मा दीन बंधु, कामता प्रसाद प्रजापति , डा ब्रजलता मिश्रा, साकेत सुमन चतुर्वेदी, पी वर्मा मधुरेश आदि कवियों ने आपरेशन सिन्दूर पर रचना सुनाकर भारतीय सैनिक का उत्साह वर्धन किया । संगोष्ठी का सफल संचालन डा राजेश तिवारी मक्खन ने व आभार संस्था के महामंत्री डा विजय प्रकाश सैनी ने व्यक्त किया ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here