Home उत्तर प्रदेश एक तो लाइट नही आ रही, ऊपर से विद्युत विभाग सुन नही...

एक तो लाइट नही आ रही, ऊपर से विद्युत विभाग सुन नही रहा इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

23
0

झांसी। बारह घंटे से अधिक समय गुजर जाने के बाद बावजूद लाइट न आने से भीषण गर्मी से तिलमिलाए लोग विद्युत विभाग की उदासीनता से नाराज होकर सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा समझाने के बाद जाम खोल दिया।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट बाहर से लेकर नई बस्ती क्षेत्र में आधे इलाके की सोमवार की रात से बिजली गायब है। इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया। विद्युत विभाग से संपर्क करने के बावजूद संतुष्ट जबाव न मिलने से गुस्साए क्षेत्र वासी सेंकड़ों की संख्या में दतिया गेट से नई बस्ती जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर बैठ गए। जिससे दोनो ओर का आवागमन बंद हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा लोगों को समझाया गया। इसके बाद सभी ने जाम खोल दिया। जाम करीब एक घंटे तक लगाया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल क्षेत्रवासियो का कहना है की लाइट अभी भी नही आई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here