
झांसी। बैसे तो ईश्वर के चमत्कारों को लेकर कई किस्से सामने आते है। इसी कड़ी में रविवार को शहर क्षेत्र के चर्चित शंकर सिंह की बगिया में ऐसा एक चमत्कार देखने को मिला। यहां भक्तो ने दावा किया की मंदिर में शिवलिंग के समक्ष बैठे नंदी बाबा जल पी रहे है। इसके बाद जैसे ही यह बात शोशल मीडिया पर फैली मंदिर में भक्तों का तांता लग गया। मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। सभी लोग नंदी को जल पिलाने को आतुर दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शंकर सिंह का बगीचा में स्थित भगवान शंकर की प्रतिमा के सामने स्थापित नंदी महाराज पर प्रतिदिन की तरह क्षेत्रवासी जल अर्पित कर रहे थे। तभी क्षेत्रीय पार्षद भी पूजा करने पहुंचे जहां उन्होंने देखा नंदी महाराज जल पी रहे है। इसके बाद उन्होंने उसकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही मंदिर परिसर में लोगों का हुजूम लग गया और सभी लोग पुरुष महिलाए और बच्चे नंदी महाराज को जल ग्रहण करते देख एक झलक पाने को बड़े आतुर दिखे। यह अविस्वनीय चमत्कार करीब चार घंटे चलता रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






