झांसी। झांसी कानपुर राजमार्ग पर सड़क हादसे में कार सवार एक की मौत हो गई तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी योगेंद्र सिंह कार क्रमांक यूपी 32 क्यू 2997 से अपने साथी स्वेता पांडे, प्रियंका, सत्यम के साथ सोमवार की शाम को झांसी आए थे। यहां से वह मंगलवार की सुबह कार से वापस जा रहे थे। जैसे ही वह लोग कानपुर राजमार्ग स्थित झांसी के थाना बड़ागांव क्षेत्र ग्राम दीगारा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक ट्रक की कार से आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई उसमें सवार योगेंद्र की मौके पर मौत हो गई। साथ ही श्वेता पांडे, प्रियंका, सत्यम, गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


