झांसी। सिनेमा जगत के अनमोल रत्न कह जाने वाले किशोर कुमार की 96 वी जयंती पर झांसी में एक शाम किशोर द के नाम आयोजित कार्यक्रम में मुंबई से फिल्म डायरेक्टर, निर्माता, निर्देशक ओर संगीत कार उपस्थित होने। यह आयोजन संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर कुमार साहब फिल्म जगत के एक अनमोल रत्न थे। आज भी किशोर साहब की आवाज ओर उनके गीतों को सुनने के लिए लोग बेताब रहते है। संदीप सरावगी ने बताया कि चार अगस्त को उनकी 96 वी जयंती समारोह आयोजन है। इस अवसर पर वह चार अगस्त को पंडित दीनदयाल सभागार में शाम सात बजे एक शाम किशोर द के नाम आयोजित कराने जा रहे है। इस कार्यक्रम में मुंबई के फिल्म निर्माता, निर्देशक ओर लेखक राज शांडिल्य, फिल्म जगत के प्रसिद्ध संगीत कार के शैलेन्द्र शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में झांसी के समस्त जनप्रतिनिधि और सभी जनपद वासी आमंत्रित है। इस कार्यक्रम के संयोजक फिल्म एक्टर जीतू देव आनंद है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


