झांसी। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी प्रशासन ने अपराध भय और आतंक के दम पर सम्पत्ति अर्जित करने यशपाल मैरी की एक करोड़ कीमत की संपत्ति वही जयप्रकाश की तीस लाख कीमत की संपत्ति कुर्क करते हुए जब्ती करण की कार्यवाही की।सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, नायब तहसील दार सहित पुलिस ओर प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर यशपाल मैरी की आज एक करोड़ कीमत की खोड़न में स्थित संपत्ति को कुर्क करते हुए उसे सील कर दी। वही नवाबाद पुलिस ने गैंगस्टर जयप्रकाश की तालपुरा स्थित तीस लाख कीमत की संपत्ति जब्त कर ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






