झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने दो शातिर अभियुक्त को तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। वही बबीना थाना पुलिस ने जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गुरुवार को सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने करारी अंबावय के पास सर्विस रोड पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अरुण वंशकार निवासी अम्बा बाय तथा ग्राम रोनिजा निवासी कपिल अहिरवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एक 12 बोर का तमंचा चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। वही बबीना थाना पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन पर जिला बदर किए गए अपराधी खजराहा निवासी ब्रजकिशोर लोधी को क्षेत्र में अपराधिक गति विधियों को अंजाम देते हुए गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






