Home उत्तर प्रदेश ऐट से आ रही गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

ऐट से आ रही गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी, डेढ़ दर्जन घायल

20
0


झांसी। कानपुर राजमार्ग स्थित पूंछ थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी पिकप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे उसके अंदर सवार डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओर एंबुलेंस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बताया जा रहा सभी एक ही परिवार के सदस्य है और यह लोग चिरगांव स्थित कुचवड़िया मंदिर जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जिला जालौन के एट थाना क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के 16 सदस्य चिरगांव स्थित कुचवाड़िया मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

घायलों की सूची

जैसे ही समय करीब साढ़े दस बजे सभी परिवार के सदस्यों से भरी पिकप गाड़ी पूछ थाना क्षेत्र के ढेरी गांव के पास पहुंची तभी सामने स्थित डिवाइडर से गाड़ी टकरा कर पटल गई। जिससे गाड़ी में सवार परिवार के सभी सदस्य और बच्चों को गंभीर चोट आई और चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों की सूची इस प्रकार है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here