झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के बी एच ई एल क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही मादक पदार्थ अफीम की खेती की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए करीब एक करोड़ कीमत से अधिक की अफीम की खेती नष्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक लखनऊ से आई एनसीबी की टीम ओर बबीना थाना पुलिस तथा राजस्व विभाग से नायाब तहसील दार ने ग्राम खजरहा बुगुर्ज में कैलाश के खेत में अवैध तरीके से हो रही मादक पदार्थ अफीम की खेती पर छापेमारी करते हुए करीब एक करोड़ कीमत से अधिक की अफीम की फसल नष्ट कर एक आरोपी रामसिंह निवासी खजराह बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






